Realme 11 Pro Series 5G: यहां जाने प्राइस फीचर्स और भी बहुत कुछ

Realme 11 Pro Series 5G: बहुत ही शानदार स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियल मी अब हाल ही में जून में अपनी नई सीरीज लॉन्च करने जा रही है इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लांच किए जाएंगे जिनके नाम हैं Realme 11 Pro and Realme 11 Pro Plus

कंपनी ने इस सीरीज के लांच की इंफॉर्मेशन यानी जानकारी हमको यानी हम सभी ग्राहकों को ट्विटर के माध्यम से एक क्यूट के जरिए दी जिसमें उसने बताया कि यही सीरीज 8 जून को दिन के 12:00 बजे को लांच की जाएगी।

और कंपनी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि वह इसको ई-कॉमर्स के माध्यम से बेचेगी और यह कॉमर्स के फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगा जिसे आप आर्डर करके अपने घर बना सकते हैं।

और फिलिप काटकर पर इसका एक अलग से पेज बनाया जाएगा जिसका नाम होगा रियल मी 11pro

Realme 11 Pro and Realme 11 Pro+ specifications

चलिए अब हम इन दोनों स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में बात कर लेते हैं हालांकि यह दोनों स्मार्टफोन UI 4.0 और एंड्रायड 13 पर चलेंगे

और अगर इसकी डिस्प्ले की बात करें तो वह है 6.7-inch Full HD Plus curved display और अगर इसके स्पीड और मल्टीटास्किंग यानी की स्कीम के बारे में बात करें तो यह है 12gb RAM होगी

अगर इसके प्रोसेसर की बात करेंगे तो वह है Dimensity 7050 octa core processor. और अगर से कैमरे की बात करें 2 प्राइमरी सेंसर कैमरा जोकि 100 मेगापिक्सल के साथ आएंगे

नहीं पराक्रम दूसरे स्मार्टफोन की बात करें यानी प्रोमैक्स की तो वहां पर यह कैमरा 200 मेगापिक्सल का होगा और 16 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा होगा तथा प्रो मैक्स प्लस में यह कैमरा 32 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा

Leave a Comment